बीजापुर @ जिला मुख्यालय में कोतवाली के सामने से गांजा बेचने वाले एक आरोपी सहित ढाई किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की माने तो आरोपी करीब एक साल से यहां धंधा कर रहा था।
नगर निरीक्षक चन्द्रशेखर बारीक के मुताबिक आरोपी गोनेट पापैया(50) पिता गोनेट कन्ना निवासी विजय नगर के घर से पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर छापेमार कार्यवाई करते हुए ढाई किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत दस हज़ार रुपये बताई गई है। टीआई बारीक ने आशंका व्यक्त की है। कि आरोपी करीब एक साल से यह धंधा कर रहा था। तीन चार माह पूर्व भी पुलिस को मुखबीर से गांजा बेचे जाने की सूचना मिली थी। तब छापामार कार्यवाई में आरोपी के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ था। कल फिर से मुखबीर से पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने रेड किया तो आरोपी गोनेट पापैया के घर से ढाई किलो गांजा बरामद कर जब्त किया गया।
टीआई ने बताया कि धारा 20 बी एनडीपीएस नारकोटिक्स के तहत मामला कायम कर आरोपी को दंतेवाड़ा जेल भेज दिया गया है। इधर थाने के सामने गांजा बेचने की खबर ने शहर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
The Aware News