दंतेवाड़ा@ जिले में खरीफ एवं रबी सीजन 2019-20 के तहत कृषि आदान सामग्री यथा बीज, खाद, जैविक उर्वरक, जैविक औषधि, कल्चर, कृषि यन्त्र इत्यादि के भंडारण, वितरण सहित समसामयिक कृषि सलाह प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यालय उपसंचालक कृषि दन्तेवाड़ा में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07856-252360 है, यह नियंत्रण कक्ष कार्यालयीन दिवस पर प्रातः साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक खुला रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी सहायक संचालक कृषि आई एस पैकरा होंगे। नोडल अधिकारी श्री पैकरा का मोबाइल नंबर 098269-28483 तथा सहायक नोडल अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एमआई खान का मोबाइल नंबर 94061-54856 है। इस नियंत्रण कक्ष में रोस्टर अनुसार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सीके जैन, एमआर धनेन्द्र और जीएस कांगे को नियंत्रण कक्ष सहायक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके साथ ही नियंत्रण कक्ष के लिये वाहन और वाहन चालक एवं भृत्य की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इस बारे में उपसंचालक कृषि पीआर बघेल ने बताया कि उक्त खरीफ एवं रबी सीजन नियंत्रण कक्ष के माध्यम से कृषि आदान सामग्री भंडारण और वितरण सहित बीजोपचार,बुआई, कीट व्याधि नियंत्रण इत्यादि के सम्बन्ध में किसानों को समसामयिक कृषि सलाह दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News