बीजापुर :-@ बीजापुर जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्तिथि से निपटने प्रसाशन ने कई इन्तेजाम किया थे। क्षेत्रीय विधायक और मंत्री कवासी लखमा ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया। सांसद बस्तर दीपक बैज ने भी अपने संसदीय क्षेत्र का भ्रमण कर हर संभव मद्दत का आश्वासन दिया था। आज बीजापुर विधायक ने बाढग़्रस्त भोपालपटनम का तूफानी दौरा किया और बाढ़पीड़ितों को बाढ़ राहत राषि का चेक भी बांटा। विधायक मंडावी गोल्लागुडा निवासी बिक्कुबाई गुरला के घर भी राहत राशि का चेक देने पहुंचे थे। विधायक को अपने घर पर देख बिक्कुबाई भी काफी खुश दिखाई दी।
विधायक विक्रम मंडावी ने भोपालपटनम के तहसील कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों को शासन से प्रकृतिक आपदा के लिए आर्थिक सहायता के तहत दी जाने वाली राहत राशि का चेक प्रदान किये चेक पाने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमती गुरला बिक्कूबाई पति गंगाराम ग्राम गोल्लागुड़ा,श्री गुरला रामचंद्रम पिता दामैया ग्राम बारेगुड़ा, श्री मज़ार खान पिता ललिया खान भोपालपटनम, श्रीमती इमला गावड़ी पति मलैया ग्राम वरदली, श्री मोरला बजारु पिता पोचुमेरा ग्राम वरदली, श्री कोड़े कृष्णमूर्ति पिता समैया ग्राम दुधेड़ा, श्री कोरम कृष्णाराव पिता चेनैया ग्राम कित्तूर, श्री चिंतुर गणपत पिता सांबैया ग्राम सीतानगरम, श्रीमती परके ऐल्लक्का पति समैया ग्राम कित्तूर एवं के जी बलैया पिता लक्षमैया ग्राम रूद्राराम आदि को चेक वितरण कर उपस्थित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस दौरान श्रीमती गुरला बिक्कुबाई पति श्री गंगाराम ग्राम गोल्लागुडा के घर जाकर राहत राशि का चेक प्रदाय किये।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री अजय सिंह, जिला पंचायत बीजापुर के उपाध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियाम, जिला पंचायत सदस्य श्री चापा सुरेन्द्र, श्री बसंत ताटी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री लालू राठौर, नगर पंचायत भोपालपटनम के अध्यक्ष श्री कामेश्वर गौतम, श्री ज्योति कुमार, श्री अशोक तलांडी, श्री के जी सत्यम, श्री रमेश पामभाई, श्री कुशाल खान, श्री बब्बू राठी, के अलावा तहसीलदार भोपालपटनम श्री शिवनाथ बघेल एवं नायाब तहसीलदार श्री अविनाश चौहान के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
The Aware News