दन्तेवाड़ा@ सुकमा जिले में चिंगावारम गांव है जहाँ बुनियादी सुविधाओं का अभाव है क्योंकि पिछड़ा इलाका होने की वजह से आज भी विकास की रफ्तार इन गांवों में धीमी है। हाल में इसी गांव के लक्ष्मण मंडावी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा(NEET) पास कर चिंगावारम गांव के साथ सुकमा जिले का नाम रौशन किया।

◆ इधर लक्ष्मण के पास होने की खबर चिंगावारम CRPF230 कैम्प में भी पहुँची। कैम्प के माध्यम से 230 बटालियन के कमाण्डेन्ट WR जोसुआ तक जानकारी मिली. श्री जोसुआ ने लक्ष्मण की होनहार योग्यता कि खबर सुनकर बीहड़ के लक्ष्मण जैसे योग्य बच्चे से मिलने चिंगावारम CRPF कैम्प पहुँचकर स्मृति चिन्ह व सहायता राशि देकर लक्ष्मण की मदद करते हुए तारीफ की।

साथ ही इस बात की जानकारी जीएचपी राजू(भारतीय पुलिस सेवा),MBBS की किताबें, ड्रेस,जूते,अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहायता राशि का चेक 230 बटालियन के कमाण्डेन्ट जोसुआ ने मीडिया के सामने लक्ष्मण को दिया।साथ ही लक्ष्मण के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि चिंगावारम जैसे अंदुरुनी गांव से लक्ष्मण और लोगो के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
The Aware News