दन्तेवाड़ा@ सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने दन्तेवाड़ा एसडीएस व कलेक्टर को पत्राचार कर जेल में बंद बंदियों की रिहाई को लेकर कुआकोंडा में एक आमसभा करनी चाहिए थी। जिसमें दन्तेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के अंदुरुनी ग्रामीण क्षेत्रो से ग्रामीण इस सभा मे एकत्रित होना चाहते थे।
यह रैली अनिश्चितकालीन५ अक्टूबर से होने वाली थी, जिसकी अनुमति जिला प्रशासन ने नही दी है। दन्तेवाड़ा एसडीएम लिंगराज सिदार ने रैली के लिए मांगी गई अनुमति पर टीप लिखते हुये कहा कि जगह स्पष्ट नही है साथ ही रैली में पहुचने वाले ग्रामीणों की संख्या भी स्पष्ट नही है। और समय भी स्पष्ट तौर पर उल्लेख नही किया गया है। जिसके चलते रैली की अनुमति खारिज की जाती है।
इधर ग्रामीण इलाकों से खबर आ रही है कि कुआकोंडा के लिए कुछ गांवो से ग्रामीणों के जत्थे निकल रहे है। आस पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
The Aware News