देखिये लिंक पर वीडियो:-
दन्तेवाड़ा@ कुआकोंडा में तैनात सीआरपीएफ 111 बटालियन की जी कंपनी ने 81 वे स्थापना दिवस में वृक्षारोपण व नकुलनार चौक में साफ सफाई कर उत्साह के साथ मनाया।

दरअसल आज ही मतलब 1939 को सीआरपीएफ के गठन शाही प्रतिनिधि पुलिस के रूप में हुआ था। जिसे 28 दिसम्बर 1949 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नाम दे दिया गया। सीआरपीएफ आज भारत के हर कोने में तैनात सबसे बड़ी सुरक्षा बल है। बस्तर में भी बहुत सी कम्पनिया अंदुरुनी बीहड़ो के इलाकों में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना अहम योगदान निभा रही है। कुआकोंडा 111 बटालियन जी कम्पनी के असिडेंट कमांडेंट अविनाश कुमार दीपक के साथ जवान हाथों में साफ सफाई के लिए झाड़ू पकड़कर बैंक परिसर और चौक में साफ सफाई की।

जवानों ने कैम्प में पहले फलदार और छायादार वृक्षारोपण भी किया। इंस्पेक्टर बजरंगलाल और एएसआई आसिफ अली जवानों को गाइड कर रहे थे।
The Aware News