दन्तेवाड़ा-छग सरकार के बजट पर जहाँ शिक्षकों ने संपूर्ण संविलियन के कदम की सराहना की तो वही वेतन विसंगति,क्रमोन्नति, पदौन्नति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार ने ध्यान नही दिया, जिसके चलते शिक्षकों में बजट को लेकर पूरी तरह से संतुष्टि नजर नही आ रही।

प्रांतीय आह्वान पर सहायक शिक्षक फेडरेशन में दन्तेवाड़ा के ब्लाक कुआकोंडा के सहायक शिक्षक/शिक्षिका के द्वारा काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से रोष जताया गया। कुआकोंडा ब्लाक में कार्यरत शिक्षक स्कुलो में हाथ पर काली पट्टी बांधकर बजट पर उनकी मांगों पर ध्यान नही दिये जाने का रोष जताते हुए पढ़ाई करवाने पहुँचे थे.

ब्लॉक कुआकोंडा के ब्लाक अध्यक्ष मनोज राठौर,सुधीर चौहान, रमेशप्रताप ,नागेश मिश्रा, विनय सिंह,चेतन साहू, क्रष्णा सोनी एवं समस्त सहायक शिक्षक कुआकोंडा के विरोध प्रदर्शन करने के लिए काली पट्टी हाथों में बांधे नजऱ आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News