दंतेवाड़ा,05 अगस्त 2021। आज प्रात: 7.30 बजे नारायणपुर बारसूर रोड के घोटिया मोड़ के पास नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में निजी वाहन आ गया। जिसमें सवार 12 आम नागरिकों में से एक की जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाते समय मृत्यु हो गई। बाकि को बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी तत्काल घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे।कलेक्टर श्री सोनी ने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने जिला अस्पताल के डॉक्टरों को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
जानकारी अनुसार बोलेरो क्र CG 09 0709 का वाहन स्वामी श्री घनश्याम पाचे और जामगांव
जिला राजनांदगांव निवासी श्री नंदकुमार, श्री बंदीराम सहारे एवं श्री मनबोध के मध्य ₹21000 में किराए पर खम्मम छोड़ने की बात हुई थी । साथ ही उनके रिश्तेदारो को भी बालाघाट जाना था । जिसके बाद श्री घनश्याम पाचे एवं श्री बंदीराम सहारे 4 अगस्त के प्रातः 4 बजे जिला बालाघाट के ग्राम भगतवाही रवाना हुए। भगतवाही जिला बालाघाट से 1.श्री रूपलाल 2. श्री धनसिंह 3. श्री चोवाराम को साथ लेकर जामगांव थाना सालहेवारा जिला राजनांदगांव वापस आए तत्पश्चात शाम करीबन 6:00 बजे ग्राम जामगांव थाना सालहेवारा जिला राजनांदगांव से 1.श्री घनश्याम पाचे 2. श्री बंदीराम सहारे 3.श्री मनबोध पाचे 4. श्रीमती दुर्गा पाचें 5.श्री सुरेश 6. श्री फलेश्वर सहारे 7 श्री. युवराज पाचे 8.श्री राम भगत निषाद 9.श्री नंदकुमार सहारे 10.श्री रूपलाल 11. श्री धन सिंह एवं 12.श्री युवा राम कुल 12 यात्री खम्मम तेलंगाना के लिए रवाना हुए। राजनांदगांव, दल्ली राजहरा, भानूप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर, कड़ेनार, कड़ेमेटा, बोदली, मालेवाही के रास्ते खम्मम तेलंगाना जा रहे थे। आज 5 अगस्त 2021 के प्रातः 7:30 बजे बोदली मालेवाही के बीच घोटिया मोड़ के पास पूल में नक्सलियों द्वारा कमांड आईईडी ब्लास्ट किया गया जिसकी चपेट में वाहन आ गया। आईडी ब्लास्ट होने के बाद मदद के लिए श्री नंदकुमार सहारे एवं श्री मनबोध पाचे ने कैंप जाकर सूचना दी, जिसकी सूचना पर थाना मालेवाही एवं थाना बारसूर से पुलिस बल एंबुलेंस सहित घटनास्थल पहुंचे । घटनास्थल से गंभीर रूप से घायल 1. श्री धन सिंह 2. श्री रूपलाल सहित 3. श्री बंदीराम सहारे 4.श्री मनबोध 5. श्रीमती दुर्गा 6.श्री सुरेश 7. श्री फलेश्वर सहारे 8.श्री चोवाराम को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया। जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाते समय श्री धन सिंह की मृत्यु हो गई जिसे डॉक्टर ने ब्रॉड डेड घोषित किया तथा 1.श्री सुरेश पाचे 2.श्री फलेश्वर सहारे 3. श्री रूपलाल 4.श्री चोवाराम 5. श्रीमती दुर्गा को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में एडमिट किया गया ।शेष अन्य घायलों 1.श्री घनश्याम पाचे 2.श्री युवराज पाचे 3.श्री राम भगत निषाद 4. श्री नंदकुमार सहारे 5.श्री मनबोध 6. श्री बंदी सहारे को प्राथमिक उपचार कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया । जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया की घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News