दंतेवाड़ा@ क्रिकेट का खुमार जमकर ईलाके में दिख रहा है। जनप्रतिनिधी अपने अपने इलाके में युवाओं की प्रतिभा निखारने में लगे है। ग्राम पंचायत नकुलनार में भी इसी क्रम में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ खेल के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में रामबाबू सिंह गौतम कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजना कश्यप सरपंच नकुलनार एवं विशिष्ट अतिथि सुमित भदौरिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता युवा मोर्चा ने की

टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारंभ

प्रतियोगिताओं को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला आज खेल का पहला मैच प्रताप नगर एवं फुलपाड के मध्य खेला जा रहा है कार्यक्रम में कई युवा साथी उपस्थित हुए जिसमें मिंटू कश्यप शिवम कश्यप बबलू दिनेश विजय राकेश गणेश संजू सहित कई युवा साथियों का कार्यक्रम को सफल कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे राम बाबू सिंह गौतम ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेल के माध्यम से एक बेहतर माहौल का निर्माण होता है शरीर स्वस्थ रहता है मन स्वस्थ रहता है खेल प्रतियोगिताएं लगातार होती रहनी चाहिए इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित सुमित भदोरिया ने कहा इस क्षेत्र में जिस तरह से क्रिकेट का खेल लोकप्रिय हुआ है यह खेल प्रेमियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है और हम लोगों को खेल के माध्यम से आपसी भाईचारा को और बढ़ाना चाहिए आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए खेल से अच्छा और कोई जरिया हो नहीं सकता है युवाओं को अपनी क्षमता का विकास खेल के द्वारा ही पता पड़ता है और उसमें संघर्ष करने की क्षमता जागृत होती है जीवन भी एक खेल की तरह है

इसलिए युवा जितना महंती संघर्षशील बनेगा उतना ही सभी हमारे देशवासियों के लिए अच्छा रहेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं रंजना कश्यप ने कहा ग्राम पंचायत नकुलनार के लिए गौरव की बात है की हमारे युवा साथियों को एक अच्छा टूर्नामेंट खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है आगे भी इस तरह के अवसर हम लोग प्रदान करते रहेंगे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहेंगे और कई खेल प्रतियोगिताओं का जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा और इस क्षेत्र में खेल से हम नए नए युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे और उनके अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का काम करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News