दन्तेवाड़ा- दन्तेवाड़ा जिले के गीदम रेंज से शुक्रवार दरमियानी रात वन अमले कि गश्ती टीम ने इमारती लकड़ी सागौन से भरी 1 पीकअप वाहन पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल कि है।

दरअसल वन विभाग को मुखबीर की पक्की सूचना लकड़ी तस्करी की गीदम रेंज के आसपास के इलाके से मिली थी। इसी सूचना के आधार पर दन्तेवाड़ा डीएफओ सहित तस्करी के सम्बंधित ठिकानों में अलग-अलग फारेस्ट की टीम गठित कर नाकाबन्दी किया गया था।
रात तकरीबन 10 बजे हीरानार मोड़ के पास अचानक पिकअप 32 नग इमारती लकड़ी सागौन की बल्लियों से भरी हुई पकड़ाई। जिसे फारेस्ट विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही लकड़ी तस्करी करने वाले 2 लोगो को भी पकड़ा है पकड़ाये लोगो मे 1 नगर पंचायत गीदम में डेली वेसेज में काम करने वाला बताया जा रहा है। फारेस्ट विभाग की लगातार गीदम रेंज के अंतर्गत यह दूसरी बड़ी सफलता है।
The Aware News