दन्तेवाड़ा- भांसी का बासनपुर झिरका का इलाका नक्सलियो का सबसे मजबूत गढ़ है, इन इलाकों को नक्सलियो ने जबरदस्त अपने कब्जे में कर रखा है.मूलभूत सुविधाओं का अभाव इतना कि बीमारियों में ग्रामीणों को इन इलाकों में एम्बुलेंस की जगह उल्टी खाट नसीब होती है.
स्वास्थ्य विभाग की पहुँच लगभग शून्य जैसी है. मगर दन्तेवाड़ा की तस्वीर अब दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव एंटी नक्सली मुहीम के साथ सामुदायिक पुलिसिंग कर ग्रामीणों के दिलो में पुलिस के लिए जगह बनाने की तेज मुहीम चला रहे है.
भांसी थानाक्षेत्र के अंदर बासनपुर गांव में एसपी अभिषेक पल्लव मेडिकल कैम्प लगाकर सैकड़ो ग्रामीणों का निःशुल्क इलाज कर मौसमी बीमारी सर्दी,खांसी, खुजली,मलेरिया बुखार,और चर्मरोग की दवाइयां बांटने पहुँचे थे.इसी कैम्प में छात्र-छात्राओं को खेलकूद समान, किताबे तो ग्रामीणों को निःशुल्क में कपड़े भी फोर्स ने बांटी। एसपी के साथ दन्तेवाड़ा एएसपी सूरज सिंह परिहार, आरआई लोकेश केसर भी मौजूद थे।
सबसे बड़ी बात पुलिस एसपी का यह अंदाज़ सबसे बेहतरीन अंदाज़ में एक है. क्योकि सुरक्षा के साथ सुरक्षा के बीच ग्रामीणों को गोली बांटकर नक्सलियो का डर दहशत भी ग्रामीणों के दिल से दूर करता नजर आ रहा है. कुछ वक्त पहले तक फोर्स की धमक से भी ग्रामीण गांव छोड़कर जंगलो में डर से भाग जाते थे. मगर अब तस्वीर बदलकर सामने आ रही है।
The Aware News