दंतेवाड़ा@ कोरोना की त्रासदी के बाद अब स्थिति सामान्य होकर आम जनजीवन भी पटरी पर आने लगा है। इस बीच स्कूली संस्थाओं में रुकी शिक्षा व्यवस्था फिर से दौड़ाने की कवायद शिक्षा विभाग द्वारा तेजी से की जा रही है। इसी कड़ी में कुआकोंडा ब्लाक के श्यामगिरी संकुल में नवगठित संकुल केंद्र का उद्घाटन व शासन द्वारा शिक्षा संबंधी चलाई जा रही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर शिक्षकों और विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी रखी गयी थी.

श्यामगिरी संकुल की तस्वीर

संकुल उद्घाटन के साथ बीईओ वीणा गौतम मोहल्ला क्लास, शाला साफ-सफाई, जनगणना साक्षरता पढ़ाई व फ़ोटो अपलोड के विषय में चर्चा की बैठक में संकुल प्राचार्य बृजेन्द्र सिंह चौहान, कुआकोंडा बीआरसी रामकुमार मोहंती के द्वारा शाला संबंधी जानकारी बैठक में मौजूद शिक्षकों से विस्तृत रूप से साझा किया गया.

स्कूली नवप्रवेशी बच्चो को पेन किताबे बाँटते

इस बैठक में मौजूद सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी को संकुल केंद्र श्यामगिरी द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप कलम (पेन) व नवप्रवेशी बच्चो को स्लेट,पेंसिल संकुल समन्वयक सुधीर चौहान ने दिया।

आपको बता दे कि शिक्षा व्यवस्था कोरोना की वजह से प्रभावित न हो इसके लिये ही मोहल्ला क्लास लगातार भी पढ़ाया जा रहा है। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी करवाई जा रही है। सुधीर सिंह चौहान ने दूरभाष के माध्यम से कहा कि शिक्षा व्यवस्था जल्द पहले जैसे संचलित होगी स्कूली बच्चे बस्तों के साथ जल्द स्कूलों में दिखेंगे। अभी भी हम मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाई पूर्णरूप से सुचारू रखने के प्रयास में लगें है.

आज के आयोजन में उपस्थित संकुल श्यामगिरी के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News