कुआकोंडा ब्लाक के ग्राम पंचायत पालनार में भी 73 वाँ स्वंतत्रता दिवस बड़े हर्ष के साथ मनाया गया, शा० उ० मा० विद्यालय में मुख्य अथिति पालनार सरपंच सुकालू मुड़ामी व आश्रम परिसर पालनार में उपरसरपंच उदयचन्द्र सिन्हा के व्दारा ध्वाजा रोहण किया गया।
व साथ ही पालनार के विभिन्न शासकीय संस्थानों में अथितियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, भारी बारिश भी इस देशभक्ति की उत्साह को कम नही कर सकी,स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई,वन्देमातरम व भारतमाता की जयघोष से पूरा पालनार गूंज उठा। आपको बता दे आज़ादी पर्व पर पालनार गांव देश भक्ति के रंग में रंगा दिखा।
कार्यक्रम में पालनार के हड़माराज ढोल नृत्य के द्वारा गोण्डी में बहुत सुन्दर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। सभी स्कूली छात्र छात्राओ व अतिथियों को मिष्ठान वितरण किया गया।
◆आज़ादी के जश्न मनाने के साथ शालेय खेल खूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कब्बड्डी व फूटबॉल बालक बालिका वर्ग खेला गया।
जिसमें पालनार में संचालित सभी शैक्षिणक संस्थाओं के छात्र छात्राओ ने भाग लिया साथ ही शिक्षकों व ग्रामीणों की टीमें भाग लिया, कब्बड्डी के बालक वर्ग में पोस्ट मेट्रिक छात्रावास पालनार टीम विजेता रही और बालिका वर्ग में पोटाकेबिन कन्या विद्यालय पालनार की टीम विजेता रही, और फूटबॉल में भी पोस्ट मेट्रिक छात्रवास के छात्र विजयी रहे।
इस एक दिवसीय खेल खूद प्रतियोगिता को कराने में पालनार सरपंच सकालू मुड़ामी की अहम भूमिका रही साथ ही , शिक्षक गोविन्द सिंह ठाकुर, मंगल पोयाम, मंगल कड़ती ,जोगेन्द्र लेकाम,पवन मुड़ामी कु० पार्वती वेट्टी, प्रमिला मज्जी,व पालनार के युवा जगदीश नेताम, संजय ताती, राहुल वेट्टी , लक्ष्मण मरकाम, आदी लोगो का सहयोग रहा, विजेता टीमों को पालनार सरपंच श्री सुकालू मुड़ामी के द्वारा पुरस्कार प्रदाय किया गया।
The Aware News