दन्तेवाड़ा@ उपचुनाव की तैयारियों के बीच प्रचार जोर-शोर से शुरू हुआ है। दन्तेवाड़ा में पिछले 3-4 दिनों से बारिश भी हो रही है। इसी बारिश के बीच मे कांग्रेस का प्रचार आज फरसपाल गांव प्रत्याशी देवती के लिए चला।
■ जहाँ प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम फरसपाल के कोटवार,मांझी,और वरिष्ठजनों की बैठक आयोजित कर चुनाव प्रचार किया इस बीच बारिश भी हो रही थी उसके बावजूद भी छत्ते लगाकर कांग्रेस के नेता प्रचार में भिड़े नजऱ आये।
कांग्रेस के 8 महीने में किये गये विकास कार्यो को दन्तेवाड़ा उपचुनाव में बताकर महेंद्र देवती कर्मा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है। इस दौरान अजय सिंह, कैलाश पोयाम, के साथ कई कांग्रेसी मौजूद रहे.
The Aware News