दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा उपचुनाव में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दन्तेवाड़ा में 2 चुनावी सभा लेंगे। पहली सभा मेटापाल मे होगी तो वही दूसरी सभा नकुलनार खेल मैदान में होगी। दोनों सभाओं में सीएम कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के लिए मतदाताओ से समर्थन मांगेंगे। खबर है कि सीएम भूपेश बघेल के साथ अमरजीत भगत व उमेश पटेल भी सभा मे दिखाई दे सकते है।

कांग्रेस की सीधी टक्कर दन्तेवाड़ा उपचुनाव में दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी से है। जिसे भाजपा ने दन्तेवाड़ा के रण में उतारा है। दोनों ही दलों के स्टार प्रचार अपनी ताकत झोंक रहे है। क्योंकि 21सितम्बर की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा। और 23 सितम्बर को मतदान होगी, 27 को परिणाम भी घोषित हो जायेगा।
The Aware News
%d bloggers like this: