दंतेवाड़ा। उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने आज कांग्रेस प्रत्याशी देवती महेंद्र कर्मा तुमनार, सियानार और कारली पहुँची।
कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए देवती कर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने इस 8 महीने में ही अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण लोगों की चहेती सरकार बन गई है।
उन्होंने आगे कहा कि हम सब को साथ मिलकर काम करना है। देवती कर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आप सभी एकजुट होकर अपने इलाकों में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाएं।

बीजेपी ने हमेशा जनता का शोषण ही किया है। विकास के नाम पर पैसों का दुरुपयोग किया है। बैठक में बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी मौजूद थे। वहीं फूलोदेवी नेताम और नंदू सुराना, योगेश लाल, बंटी शर्मा, दुष्यंत घोरपड़े बारसूर के वार्ड क्रमांक 9 में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जोश भरा।

The Aware News
%d bloggers like this: