दंतेवाड़ा@ जिला मुख्यालय से सटे गांव मड़से में गुमड़ा के भूतपूर्व सरपंच के नेतृत्व में आज सीपीआई के 25 कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी, कांग्रेस प्रत्याशी देवती महेंद्र कर्मा, जिलाध्यक्ष विमल सुराना के सामने कांग्रेस में शामिल हुए। कार्यकताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर आज सीपीआई कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता ली है।

हमें पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में हर गांव से कई ग्रामीण कांग्रेस परिवार का हिस्सा बनेंगे। बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि सिर्फ 8 महीने में ही कांग्रेस सरकार अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने में सफल रही है। दंतेवाड़ा उप चुनाव में इसका फायदा जरूर मिलेगा। कांग्रेस सरकार जिस तरह से काम कर रही वह काबिले तारीफ है। यह सरकार आने वाले दिनों में और कई सफलता के कृतिमान रचेगी।

*शामिल हुए सीपीआई कार्यकर्ताओं की सूची*
बुसकु राम कोवासी, भूपेंद्र
कोवासी, कल्लू कोवासी, सहदेव मण्डावी, दिनेश कड़ती, दुबेश कवासी, उरा राम कोवासी, सुदरु राम कोवासी, संभु नाथ, आसरा मरकाम, लछ्मण यादव, दिलीप यादव, विपेंद्र नाग, रंजीत, अल्लू, सुखमन, निलधर, पिरत यादव, पतिराम सेठिया, गलू राम सेठिया,कनेलाल यादव, सुरेश यादव, पतिराम
The Aware News