दन्तेवाड़ा@ जिले भर में आदिवासी दिवस में समाज की तरफ से जगह जगह विविध कार्यक्रम किये गये. गीदम में पूरे हर्षोल्लास के साथ दस हजार लोग समाज द्वारा मनाये जा रहे आदिवासी दिवस पर एकत्र हुए।

गीदम ब्लाक के सभी पंचायतो के लोग एकजुट होकर एकमंच पर दिखे। स्कूली बच्चों द्वारा जमकर समाज से जुड़कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करने स्वामी विशुद्धानंद सरस्वती व सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख पिसे वेट्टी,बुधरी ताती, चैतराम अटामी, मौजूद रहे।

समाज के आये हुए लोगो ने समाज से जुड़ी हुई बाते और आदिवासियों के हक से जुड़े मुद्दे पर जोर दिया।कोया समाज के बलीराम नेताम,सुदूराम भास्कर,सुखदेव ताती,प्रहलाद कोर्राम,बीएन उईके, राकेश मंडावी,एसआर कड़ती, मीडिया प्रभारी शैलेश अटामी,भरत हपका, रामलाल त्रिपुरारी मंडावी, बल सिंह, सुंदर कश्यप सहित हजारो लोग शामिल हुये।

The Aware News
%d bloggers like this: