दन्तेवाड़ा- नक्सलियों ने ब्लास्ट कर जिस श्यामगिरी गांव में 9 अप्रैल 2019 को भीमा मंडावी सहित 5 जवानों की बारूदी विस्पोट में हत्या कर दी थी। अब उपचुनाव में ओजस्वी मंडावी भाजपा प्रत्याशी बनकर उसी जमीन से चुनाव का आगाज करेगी। दोपहर 01 बजे ओजस्वी मंडावी तमाम भाजपाई कार्यकर्ताओं के साथ श्यामगिरी पहुँचेगी। जहाँ ब्लास्ट हुई जगह में स्व.,भीमा मंडावी सहित शहीद जवानों की तस्वीरों को रखकर नमन करेगी। जिसके बाद से दन्तेवाड़ा में भाजपा चुनाव प्रचार का जनमत संग्रह के लिए आगाज करेगी।

◆ दौरे को लेकर जगह जगह फोर्स तैनात कर दी गयी है। बीडीएस टीम के कई दस्ते श्यामगिरी के आस पास जंगलो में तैनात है। चारो तरफ जवान ही जवान सुबह से तैनात है। जबकि दन्तेवाड़ा में मौसम में बदलाव के चलते देर रात से बारिश हो रही है।
The Aware News
%d bloggers like this: