दन्तेवाड़ा@ गीदम ब्लाक के कसौली ग्राम पंचायत में पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने आज वृक्षारोपण का मांझीपारा प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया।

स्कूल के प्रांगण में फलदार और छायादार वृक्षो का रोपण किया गया। कार्यक्रम को कवर करने गीदम से पत्रकार नीरज गुप्ता भी पहुँचे हुए थे। जिन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर वृक्ष लगाये। आम, नींबू,नीम,मुनगा, जैसे वृक्षो को लगाया गया। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता चैतराम अटामी,व उप सरपंच राजेश कश्यप ने शिक्षकों और बच्चों को वृक्षो का महत्व भी बताया। इसके साथ रोपित वृक्षो की जबाबदारी से देखभाल करने के लिए भी संस्था को प्रेरित किया। वृक्षारोपण में प्रेम तिवारी, प्रमोद जायसवाल भी पहुँचे हुए थे।
The Aware News
%d bloggers like this: