बीजापुर @:- मुख्यमंत्री भुपेश बघेल लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बीजापुर पहुंचे थे। जाति की समस्या के निराकरण के लिए बीजापुर में महार समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा है।

बतादें बीते एक दशक से ज्यादा समय से महार समाज जाति की समस्या से जूझ रहा है। बस्तर संभाग के बीजापुर,दंतेवाड़ा, जगदलपुर में महार जाती के लोग निवासरत हैं। लेकिन अनुसूचित जाति (महार) जाति की जातीप्रमाण पत्र नही बन पाने से गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। मात्रात्मक त्रुटि की वजह से ये समस्या उत्पन्न हुई है जिस कारण समाज के 20 हजार से ज्यादा लोग आज भी मझधार में हैं। कई बार समाज के लोगों द्वारा समस्या के निराकरण के लिए प्रयास किये हैं मगर नतीजा सिफर रहा।

आज मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिनिधिमंडल को अस्वाशन दिया कि चुनावों के बाद जाती की समस्या का हरसंभव निराकरण किया जाएगा। इस दौरान महार समाज के प्रतिनिधिमंडल में योगेश दुर्गम, पवन दुर्गम, डी एस राम,सल्लुर पुरुषोत्तम,प्रकाश कावरे,झाड़ी पांडु मौजूद रहे हैं।

Related News

The Aware News