बीजापुर @:- एनएच 63 में आज सुबह 9 बजे दुगोली तालाब के पास बिजली विभाग की पिकअप वाहन और बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक मासूम की मौत हुई है जबकि बाइक सवार घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक पिता सुखराम आत्राम प्रशिक्षण के बाद बीजापुर लौट रहे थे जिसको लेने बड़ी खुशी में अपने मामा मोहन लेकाम के साथ राधा आत्राम (6) बीजापुर के लिए बाइक से निकली थी। एन एच 63 दुगोली तालाब के पास मोड़ पर बीजापुर से आ रही बिजली विभाग की पिकअप क्रमांक CG18 K 8536 मोहन लेकाम और राधा आत्राम की बाइक में भिड़ंत हो गई, जिसमे मौके पर ही मासूम राधा ने दम तोड़ दिया है मामा मोहन लेकाम को गंभीर हालत में जगदलपुर रेफर किया गया है जहां से घायल मोहन को रायपुर के लिए रेफर किया गया है।

दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि पिकअप सड़क किनारे बनी सपोर्टर को तोड़कर नीचे उतर गई जबकि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। आरक्षक सुखराम आत्राम के घर मे मातम पसरा हुआ है। नैमेड थानाक्षेत्र का मामला है।

The Aware News
%d bloggers like this: