दन्तेवाड़ा@ जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में आज विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत मे पहली बार विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.पी.एस शाडिल्य सिविल सर्जन डॉ एम के नायक जिला अस्पताल दंतेवाड़ा के समस्त चिकित्सक स्टाफ नर्स एवम सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में WHO के जिला सलाहकार अमन मोहन मिश्रा के द्वारा अस्पताल में रोगी की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत से जानकारी दी गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी द्वारा चिकित्सको एवम स्टाफ नर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अस्पताल में रोगी के सुरक्षा के साथ साथ बेहतर ढंग से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कार्य हमे करना चाहिए।