दन्तेवाड़ा@ बस्तर सांसद दीपक बैज दन्तेवाड़ा उपचुनाव प्रचार के लिए दन्तेवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र देवती कर्मा के पक्ष में अपनी ताकत झोंकने के लिए दन्तेवाड़ा जिले में मौजूद है।
क्षेत्रीय दौरे में वे चितालंका चुनावी प्रचार की सभा संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने देवती कर्मा के प्रचार में कहा कि मैं यहाँ नेता बनकर नही माँ देवती कर्मा बेटा बनकर पहुँचा हूँ। साथ ही उपचुनाव जीतकर हम कांग्रेस का परचम दन्तेवाड़ा में लहरा देंगे कहा। उन्होंने सभा मे सरकार की 8 महीने में उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस को गांव,गरीब,किसानों की सरकार बताया। कांग्रेसी नेता मलकीत सिंह गैदु ने सभा मे कहा दन्तेवाड़ा के विकास के लिए आप देवती कर्मा को अपना समर्थन दीजिये। उनकी जीत जिले के विकास में मदद करेगी। इस बैठक में सुभाष सुराना, ललित राव,अजय मरकाम समेत कई नेता मौजूद रहे।