पंखा,कूलर ,पानी की व्यवस्था नही होने से फोन लगा लोकनिर्माण विभाग के ई जोसफ थॉमस को जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।

दरअसल कुआकोंडा ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक लेने पूर्व विधायक देवती कर्मा नकुलनार लोकनिर्माण विभाग के विश्रामगृह पहुँची हुई थी, जहाँ अव्यवस्था का अंबार देख वे भड़क गई

अभी हाल में ही सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के बुरे नतीजे के बाद अब कांग्रेस कमेटी सभी ब्लाकों में कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर कार्यकर्ताओ को फिर से रिचार्ज करने के काम में जुटी है

रेस्टहाउस में बिना पंखा कूलर कांग्रेसियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें पूर्व ,विधायक देवती कर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यछ विमल सुरना,शिवशंकर चौहान,भास्कर राठौर,सहित कार्यकर्ता रहे*।

The Aware News
%d bloggers like this: