दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा जिले के गुनियापाल, हिरोली,पीरनार सड़क पर नक्सली कहर बनकर टूटे, नक्सलियो की दरभा डिवीजन की मलांगीर एरिया कमेटी ने सड़क को काट दिया। साथ ही पास के पेड़ों में पर्चे पोस्टर लाल बैनर टांगकर पुलिसिया मुठभेड़ को फर्जी बताये हुए विरोध करने की बात लिखी।
नक्सलियो के टांगे पोस्टर में 13 नम्बर डिपाजिट खदान को बन्द करने की बात के साथ,पर्चो में कच्चा माल लूटने के पुलिस गाड़िया अंदुरुनी इलाको तक आसानी से पहुँच सके इसलिए सड़क काम बन्द करे,फर्जी मुठभेड़,फर्जी गिरफ्तारी, बन्द करने की बात पर्चो में लिखी है।
इधर दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस तरह से जारी नक्सलियो के पर्चो को पुलिस का डर बता रहे है. ग्रामीणों द्वारा इस्तेमाल होने वाली सड़क नक्सली काट रहे जो कि गलत है। ग्रामीणों की सड़क काटकर विरोध करने में तो नक्सलियो का डर दिखता है