◆ मलंगीर एरिया सचिव विनोद का भतीजा समर्पित हिड़मा को पुलिस बता रही
दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में कुआकोंडा थानाक्षेत्र से नक्सल सहयोगी हिड़मा हेमला को आत्मसमर्पण करवाने का दावा कर रही है। दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष कथित मावोवादी समर्पित हिड़मा ने समर्पण किया है। जिसे 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी गयी है।

दंतेवाड़ा एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर हिड़मा मलंगीर एरिया कमेटी सचिव इंचार्ज विनोद हेमला का भतीजा बताया जा रहा है। पुलिस ने दावा किया कि समर्पित मावोवादी समर्थक हिड़मा बीते 5-6 वर्षो से रशद,राशन,दवाईया,कपड़े सप्लाई करता था। प्रेसनोट पर पुलिस ने दावा किया कि बीते 6 माह में 9 नक्सली लीडर बड़े कैडर के मलंगीर दलम के मुठभेड़ में मारे गये है। पुलिस को हिड़मा पर नक्सली मदद की इंफॉर्मेशन मिली थी जिसकी तलाश जारी थी। इसी डर दहशत की वजह से हिड़मा ने एसपी के सामने सरेंडर कर दिया।

हिड़मा कुआकोंडा थानाक्षेत्र के हितावर में ही रहता था। पर अरनपुर गांव में नहाड़ी सोसायटी का संचालक भी था। लंबे समय से नहाड़ी सरकारी उचित मूल्य की दुकान हिड़मा ही चलाता था।
The Aware News