दन्तेवाड़ा@ अरनपुर थानाक्षेत्र के दुर्दांत नक्सलगढ़ नीलवाया मार्ग में अरनपुर थाना के उपनिरीक्षक रुद्रप्रताप सिंह,सहायक आरक्षक राकेश कौशल, मंगलू मंडावी की नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हो गये थे। 1 साल बीतने के बाद आज अरनपुर थाने में शहीद जवानों की तस्वीर शहीद स्मारक के पास रख सलामी दी गयी।
◆ इस घटना में शहीद जवान दरअसल विधानसभा चुनाव में कवरेज के लिए दिल्ली से पहुँची डीडी न्यूज की टीम को सुरक्षा देने निकले थे। लेकिन नीलवाया मार्ग पहले घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस की बाइक पार्टी को देखते ही हमला बोल दिया।
घटना में जवानों के साथ डीडी न्यूज़ टीम के कैमरामैन आच्युदानंद साहू की भी गोली लगने से मौत हो गयी थी। घटना के बाद से सड़क पर भी काम बंद हो गया। अरनपुर थाने में आज सीआरपीएफ,एसटीएफ, व थाने के जवानों ने घटना में शहीद जवानों के लिए मौन धारण किया। साथ ही बारी- बारी से श्रीधाजली भी दी।