दन्तेवाड़ा- बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थानाक्षेत्र में साप्ताहिक बाज़ार के चलते एरिया डॉमिनेशन पर निकले जवानों पर केशकुतुल के पास जंगलो से घात लगाकर धावा अचानक बोल दिया। जब तक जवान संभलते नक्सलियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सीआरपीएफ के जवान को निशाना बना दिया. साथ ही फायरिंग की चपेट में फंसकर 1 ग्रामीण महिला की मौत भी हो गयी.वही एक स्कूली छात्रा को भी गोली लगी है। घायल छात्रा को भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया है.

जानकारी के मुताबिक नक्सलियो ने इस हमले को तब अंजाम दिया जब सीआरपीएफ की बाइक पट्रोलिग गाड़ी केशकुतुल के पास पहुँची थी। हमले मृत जवान का नाम एएसआई महादेव पाटिल 199 बटालियन एफ कम्पनी का बताया जा रहा है. वही घटना के वक्त साप्ताहिक बाज़ार के लिए आ रही पिकअप वाहन पर गोलियां भी लगी। इसी वाहन में ग्रामीण महिला की मौत और स्कूली छात्रा घायल हुई है।
नक्सलियो ने हमले के बाद घटना स्थल से 1 एके 47 रायफल, 1 रेडियो सेट, और बीपी जैकेट भी लूट ले गये है। इधर बैकअप पार्टी आस पास के इलाकों में नक्सलियो की तलाश में निकली हुई है।
The Aware News
%d bloggers like this: