
दन्तेवाड़ा@ जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन माँ दन्तेश्वरी मंदिर परिसर के मंगल भवन में किया गया. जिले के सभी विकास खण्डों एवं नगरीय निकायों से कुल 341 वृद्धजन एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग, एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिंजाम,समलूर के उप सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय से भी डॉक्टरों की टीम मौजूद थी. उनके द्वारा वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण का वितरण भी किया गया.


वृद्ध जनों को जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग की ओर से साल, साड़ी, श्रीफल एवं चरण पादुका का वितरण कर सम्मानित किया गया. वृद्धजन सम्मान पाकर बहुत खुश नजर आ रहे थे.उप-संचालक समाज कल्याण विभाग दंतेवाड़ा की ओर से सभी सम्मानीय अतिथियों, वृद्ध जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहृदय से धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई. कार्यक्रम में वृद्धजनों को भोजन कराकर उनके घरों तक सुरक्षित विभाग ने पहुचाया भी।


