बीजापुर @ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वी जयंती के अवसर पर दिनांक 1 अक्टूबर को जिला युवा कांग्रेस बीजापुर द्वारा बीजापुर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिले भर से चित्रकला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले 5वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राएं शामिल हुए। 1 बजे से पंजीयन प्रकिया की गई व 2.30बजे से प्रतियोगिता आरंभ हुई प्रतियोगिता समय 1 घण्टा रखा गया था
150 प्रतिभागी शामिल हुए,
चित्रकला के विषय थे
नरवा,गरवा,घुरवा बाड़ी, स्वच्छता अभियान, गांधी जी के जीवन दर्शन पर।
इनाम वितरण 2अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यायल बीजापुर में मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे जी,अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर श्री लालू रॉठोर जी के द्वारा किया गया प्रथम इनाम,शा उ मा वि के छात्र नीलकमल को 4000 रुपये,द्वितीय इनाम अंकुर पब्लिक स्कूल बीजापुर की छात्रा कुमारी प्रतिभा 2000रुपये नगद,तृतीय इनाम नवीन कन्या स्कूल बीजापुर के छात्र मोहन कुमार को1000,रुपए नगद प्रदान किया गया सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
The Aware News
%d bloggers like this: