जगदलपुर @ :- जिले के कांग्रेस पार्टी के संगठन ब्लॉक नानगूर में मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव ने कहा कि देश के युवाओं को बरगलाकर नौकरी और रोजगार देने का दावा करने वाले नाकाम रहें। रोजगार देना तो दूर युवाओं को पकौड़ा बेचने, पंचर बनाने और अब चौकीदार बनाने में यह लोग व्यवस्त है ऐसे लोग अब बेनकाब हो गयें है और युवा इनको इस चुनाव में सबक सिखायेगी।

दूसरी तरफ मंत्री कवासी लखमा, विधायक रेखचंद जैन ने युवाओं को आव्हान किया कि इस जुमलेबाज सरकार को उखाड़ फेंकने दमखम से भीड़ जाये। इस दौरान एआईसीसी सदस्य सामू कश्यप, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ,महेंद्र गंगोत्री ने भी संबोधित कर युवाओं को चुनाव जीताने का टिप्स दिया।

Related News

The Aware News