दन्तेवाड़ा- दन्तेवाड़ा जिले के बालूद में संचलित आवासीय विद्यालय छू लो आसमान से बचेली से पढ़ने पहुँचा छात्र धैर्य कुमार साहू बुधवार 10 बजे से लापता है। जो देर शाम तक न तो विद्यालय पहुँचा न ही परिजनों के पास लौटा।

शोसल मीडिया में छात्र धैर्य की तस्वीर घर के पते के साथ जारी कर उचित ईनाम की घोषणा की गई है।
इस बच्चे का नाम धैर्य कुमार साहू पिता धीरज साहू बचेली ,पता बाबा होटल के बाजू में कर्मा STD, PCO मेन रोड बचेली और छुलो आसमान बालूद दंतेवाडा में पढ़ता है,आज 21/08/2019 से समय 11-से 12 के बीच स्कूल से गायब है जो भी सज्जन इसकी सूचना देगा या इस बच्चे को दंतेवाड़ा ,नोहर सिंह साहू9406004019 ,,,,या धीरज कुमार साहू बचेली मो ,9630322226 में सूचना देगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा ????
दिये नम्बर पर धीरज कुमार से संपर्क करने पर बताया गया कि धैर्य रक्षाबंधन पर्व पर घर आया था जिसे रविवार को स्कूल छोड़ा गया है। आज देर शाम बच्चे के लापता होने की खबर स्कूल से मिली है। पूरा परिवार धैर्य के अचानक लापता की खबर सुनकर परेशान है
अपील:- हम The aware.co.in की तरफ से मार्मिक अपील करते है कि तस्वीर पर दिख रहे छात्र को अगर कहि देखा जाता है तो दिये गए नम्बरो पर सम्पर्क कर या नजदीकी पोलिस स्टेशन पर सूचित कर नही तो मीडिया के माध्यम से मदद कर बच्चे के परिजनों तक सूचना पहुचाये
The Aware News