जगदलपुर @:- छत्तीसगढ़ राज्य के परिवहन मंत्री मो. अकबर की अध्यक्षता में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् का गठन किया गया है। मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर राज्य शासन ने मोटर यान अधिनियम 1998 की धारा 215 की उपधारा 2 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करतें हुए जन प्रतिनिधियों एवं अशासकीय 09 सदस्यों को 08 अगस्त 2019 को जारी पत्र में मनोनीत किया गया हैं।
छ.ग. शासन परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव विजय कुमार धुर्वे की ओर से जारी पत्र में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन को सदस्य मनोनीत किया गया । सड़क सुरक्षा परिषद् की 09 सदस्य की कमेटी में विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, विधायक दुर्ग अरूण होरा, विधायक उत्तर रायपुर कुलदीप जुनेजा, विधायक रायगढ़ प्रकाश शक्राजीत नायक, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डाॅ. केशरी लाल वर्मा, हाजी शफीक रजा गुड्स ट्रांसपोर्ट आॅपरेटर फतेह सिंग संधु, लक्ष्मी मोटर्स के संचालक कमल गुप्ता, अरबन आर्किटेक्ट इंजीनियर जी.आई.एस. कंसल्टेंट के संचालक मनीष पिल्लेवार को सदस्य मनोनीत किया हैं ।