दन्तेवाड़ा@महावीर जयंती पर गीदम नगर में शोभायात्रा निकाली गयी। भगवान महावीर जयंती पर गीदम में जैन समाज श्वेताम्बर व दिगम्बर समाज के साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा भव्य शोभायात्रा गीदम नगर में निकाली गई। शोभायात्रा भगवान महावीर की छायाचित्र के साथ वरघोड़ा जैन श्वेताम्बर मंदिर से प्रारंभ होकर शहर हारमपारा, बस स्टैंड और बाजार स्थलों में घूमी।
सत्य अहिंसा जियो और जीने दो के नारे शहर में शोभायात्रा में गूंजे। इस अवसर में आज नगर भर में जैन समाज के लोगो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर भगवान महावीर जयंती को हर्षोल्लास से मनाया। जगह जगह हिन्दू सभ्यताओं और अहिंसा के संदेशों को देते हुए समाज द्वारा शरबत पानी मुसाफिरों को पिलाया गया। संघ के अध्यक्ष विमल सुराना, समता युवा संघ,महिला मंडल, बालिका मंडल, और बच्चो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।