दन्तेवाड़ा- शहर में मोबाइल फोन चोरी की बढ़ती वारदात को दन्तेवाड़ा पुलिस लगाम लगाने में कामयाब हो गयी। दरअसल बीते कुछ महीनों से जिले भर से लगातार मोबाइल चोरी की वारदात हो रही थी। इन्ही चोरियों की पतासाजी में पुलिस के हत्थे आदतन बदमाश महेन्द्रजीत लगा। जिसके पास से दन्तेवाड़ा पुलिस ने 5 मोबाइल लगभग 50 कीमत के बरामद किए।

चुराये हुए मोबाइल वीवो, रेडमी जैसी कम्पनियों के एंड्रॉयड मोबाइल फोन है। जिन्हें कम कीमत में बेचने की नीयत से महेंद्र चोरी करता था।

दन्तेवाड़ा टीआई सौरभ सिंह ने आरोपी को लेकर क्या कहा लिंक पर सुनिये

The Aware News
%d bloggers like this: