दन्तेवाड़ा@ छतीसगढ़ के अखिल भारतीय सैनिक स्कूल अंबिकापुर संचलित स्कूल प्रवेश परीक्षा २०२०-२१ के लिए दन्तेवाड़ा के जिला परियोजना राजीव गांधी मिशन ने समस्त बीईओ/बीआरसी और प्राचार्यो के नाम भर्ती के संदर्भ में पत्र जारी किया है।
आपको बता दे कि ५जनवरी २०२० को सैनिक स्कूल अंबिकापुर के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।जिसके लिए आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथी२३ सितम्बर थी। लेकिन रक्षा मंत्रालय सैनिक स्कूल सोसायटी ने१०अक्टूबर तक फार्म जमा करने की तिथी बढ़ा दी है। दन्तेवाड़ा जिले के ५वी और ९वी के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। क्योंकि सैनिक स्कूल अंबिकापुर में शैक्षणिक योग्यता के साथ बच्चो को व्यवहारिक ज्ञान भी सिखाया जाता है।