दन्तेवाड़ा@ जगदलपुर सड़क पर सुबह 5:30 बजे। खड़ी ट्रक में एक टाटा सफ़ारी गाड़ी जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा सफ़ारी का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। घटना में 1 महिला की भी मौत की खबर है।
वही टाटा सफारी का ड्राइवर घायल बताया जा रहा है। टाटा सफ़ारी दन्तेवाड़ा की बताई जा है। जिस पर CG04 LD2355 क्रमांक पड़ा हुआ साथ ही किसी प्रधान की वाहन बताया जा रहा है। घटना कोडेनार थानाक्षेत्र के बास्तानार के पास किसकेपारा मुख्यमार्ग पर हुई है।