बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाक में आश्रम अधिक्षिकाओ को मनमानी चरम पर है, कन्या आश्रम शाला मटासी में अधिक्षिका शशीकला नाग के द्वारा 3सालो से बच्चों को स्कूल से सुबह-शाम घर में ले जाकर झूठा बर्तन धुलाने वह घर पर पानी भरने और भोजन सब्जी बनाने को मजबूर कर देती है।

 

 

बच्चे अधिक्षिका शशीकला के घर जाने से मना करने पर वह बच्चों को आश्रम शाला के कमरा के अन्दर बंद करके पिटाई भी करती हैं। और इस मामले में किसी बड़े अधिकारी से सिखायत करने पर अधिक्षिका नाग के द्वारा बच्चों को टीसी काट कर घर भगाने की बात कही जाती है, और अधिकारियों से सिखायत करने पर भी इस मामले में किसी भी प्रकार के शशीकला अधिक्षिका मटासी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं किया जाता है। बच्चों का कहना हैं कि हमारे बारे में कोई भी अधिकारी नहीं सोचते है,न ही मेडम के खिलाफ कोई बड़ा कार्रवाई करने की कोशिश भी नहीं करते हैं।

अधीक्षिका के घर पर बर्तन धोती छात्राएं
The Aware News
%d bloggers like this: