दन्तेवाड़ा@ कटेकल्यान ब्लाक मुख्यालय में सर्व समाज के बैनर तले कटेकल्यान ब्लाक मुख्यालय में ग्रामीण आदिवासी एक दिवसीय रैली आंदोलन में शामिल होने जमा हुये थे।

पंचायतो के सरपंच जिला पंचायत सदस्य भीमसेन मंडावी और कई आदिवासियों के अगवा नेता रैली के फ्रंट हिस्से में शामिल थे। कटेकल्यान ब्लाक में छोटी देवी दंतेश्वरी प्रांगण से कटेकल्यान तहसील तक रैली निकाली गई। 18 क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ग्रामीण एक दिन की रैली लामबंद हुये थे। कटेकल्यान ब्लाक के आस-पास की सभी ग्रामपंचायतों के सैकड़ो ग्रामीण हाथों में मांग के पोस्टर लेकर अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद करते नजर आये।

आंदोलन की प्रमुख मांग:

१- मनरेगा मजदूरी दर ३५० रुपये हो।
२- शासकीय रिक्त पदो पर स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती
३- मंहगाई की दर आंकलन से छात्रवृत्ति २०००रुपये हो.
४-हर पंचायत में अस्पताल व दवाखाने हो
५-मौसम की मार से फसल नुकसान में किसानों को तत्काल मुवावजा
६-जल जंगल जमीन पर स्थानीय आदिवासी का अधिकार के साथ पेशा कानून लागू ७- जेल में बंद नक्सली उन्मूलन के नाम पर निर्दोष आदिवासीयो की रिहाई।

८-स्कुलो में कर्मचारियों की कमी दूर कर आश्रम छात्रावासों की समस्या का समाधान करे।
९- अंदुरुनी गांवो में पोलिस कैम्पो को लगाना बन्द करे।
१०- कन्या शिक्षा परिसर कटेकल्यान में वापस लाना है

११- कटेकल्यान में स्टेट बैंक व एटीएम की मांग १२-बड़े गुडरा को तहसील की दर्जा दे।। १३- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ५०सीटर किया जाये।
१४- हर गांव में बिजली पानी सड़क की मांग।। १५- ग्रामीण बैंकों से कर्ज माफ किया जाये।। १६- नंदीराज पहाड़ पर खनिज उत्खनन तत्काल बन्द करो।।

१७- पुलिस कैम्प सीआरपीएफ की वापसी करो. १८- अनियमित कर्मचारी को नियमित कर अतिथि शिक्षकों को कलेक्टर दर से भुगतान करो।

इन्ही मांगो का ज्ञापन कटेकल्याण ब्लाक मुख्यालय पहुँचकर तहसीलदार को सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News