दंतेवाडा- बारसूर में बहने वाली इंद्रावती नदी में शनिवार को एक बडा हादसा होने से टल गया। शाम करीब चार बजे यहां बारसूर की ओर से कोडनार की ओर जाते वक्त नाव पलट गयी। कोडनार घाट में ये हादसा हुआ। हादसे में कोई बडा नुकसान नहीं हुआ

इस समय नाव में चेरपाल स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक समेत कोडनार के दो ग्रामीण देवाराम मंडावी और रामचंद भी सवार थे। अच्छी बात ये रही कि ये तीनों ही तैरना जानते थे, इनके नाव के बाजू से ही एक नाव और गुजर रही थी। नाव पलटने के बाद ये तीनों दूसरे नाव की ओर तैरकर जाने लगे वहीं अन्य नाव भी नाव को पलटा देख अपना रूख बदलकर दुर्घटनाग्रस्त नाव की ओर जाने लगा। कुछ ही देर बाद षिक्षक समेत दो ग्रामीण अन्य नाव में सवार हो गये, और तीनों सुरक्षित हैं। बता दें कि इंद्रावती नदीपार की संस्थाओं वाले कर्मचारी 15 अगस्त मनाने एक दिन पहले ही अपनी संस्थाओं में पहुंच जाते हैं।

यही वजह है कि ये सभी शनिवार को ही नदी पार कर रहे थे। शनिवार को ही षिक्षकों समेत स्वास्थ्यकर्मियों ने भी नदी पार किया। इस संबंध में गीदम तहसीलदार प्रीति दुर्गम का कहना है कि इस तरह के हादसे की अभी तक जानकारी नहीं मिली है। वहीं बोट की मरम्मत के संबंध में उनका कहना है कि जल्द ही संबंधित पंचायत से कहकर बोट की मरम्मत कराई जायेगी ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। तहसीलदार ने यह भी बताया कि वर्तमान में इंद्रावती का जलस्तर मोटरबोट चलाने योग्य नहीं है इस वजह से चाहकर भी बोट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता

The Aware News