दन्तेवाड़ा@बैलाडीला की खदान नम्बर 13 के विरोध प्रदर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ शहर के अंदर जमने लगी। ग्रामीण पंचायत संघ समीति के बैनर तले सुबह होते ही छोटे छोटे दलों में शहर के अंदर दाखिल होने भी लगे है।

13no. खदान

आपको बता दे कि लआज महा विरोध प्रदर्शन है जिसके लिए हाज़ारो ग्रामीण किरन्दुल कूच कर दिये है। जानकारी यह भी मिल रही है कि किरन्दुल से सटे 5 किलोमीटर के गांवों में ग्रामीणों ने रशद राशन के साथ डेरा डाल रखा है। जो कि अडानी उद्योगपति के हाथों में खदान जाने का विरोध लेकर पहुँचे है।

◆ इधर सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतज़ाम है, अतरिक्त बल शहर तैनात है सीआईएसएफ भी औद्योगिक इलाके में मुस्तैदी से खड़ा किया गया है। किरन्दुल शहर के हर अंदुरुनी रास्ते से दाखिल होने वाली जगह में जवान खड़े है। देखना होगा कि जिस तरह से आंदोलन की हुंकार भरी गयी देर दोपहर तक क्या रंग लाती है। क्योकि एनएमडीसी घेराव से लेकर अपनी बात को दमदारी से रखने के लिए अनिश्चित कालीन विरोध प्रदर्शन का आदिवासीयो ने बिगुल फूंक दिया है।

The Aware News