दन्तेवाड़ा@ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दन्तेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा छू लो आसमान बच्चो के बीच पहुँचे हुये थे। जहाँ जिला अस्पताल द्वारा सीएचएमओ के नेतृत्व में विभिन्न आयोजन किये गये। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2012 से मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में दन्तेवाड़ा कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीओ एस0आलोक भी मौजूद थे। छू आसमान के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में वाद-विवाद, निबंध लेखन, व कुर्सी दौड़ जैसे आयोजन किये गये. साथ ही बच्चो को पुरुष्कार भी वितरण किया गया।
◆ दरअसल इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के संरक्षण में मदद करना है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य महकमे से जिला नोडल अधिकारी आरएल गंगेश व जिला कार्यक्रम अधिकारी सर्वजीत मुखर्जी ने आयोजन किया।
आज के वर्तमान परिवेश में लड़कियों के प्रति लैंगिग असमानता की समस्या दूर हो इस उद्देश्य की पूर्ति और जागरूकता के लिए मने इस कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा व स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर गीतू हरित के साथ जिला मीडिया प्रभार के अंकित सिंह के साथ संस्थागत कर्मचारी भी मौजूद थे।
The Aware News