बीजापुर @ मानसिक रूप से अस्वस्थ सुनाराम को बीजापुर पुलिस ने उसके परिजनों को सौंपा है, दरअसल बीते कुछ दिनों से बीजापुर जिला मुख्यालय में एक व्यक्ति के घूमने की खबर मिल रही थी रात्रि गश्त के दौरान गस्ती टीम को सड़क पर घूमते हुए डरा सहमा सुनाराम मिला था गश्ती टीम द्वारा पूछताछ में सुनाराम ने अपनी पहचान सुनाराम बघेल पिता ललित बघेल निवासी तुंगा पाल पुलिस चौकी बकावंड बताया था, थाना प्रभारी चंद्रशेखर बारिक ने बकावंड थाना प्रभारी से संपर्क कर उसके परिजनों के बारे में पूछताछ की जिसमें परिजनों द्वारा सोनाराम बघेल बीते 7 वर्षों से घर से बाहर होना बताया गया। आज में सुनाराम के माता पिता सोनमती बघेल और ललित बघेल को बुलाकर परिजनों को सौंपा गया। जिसमें अपने 7 वर्षों से बिछड़े पुत्र को पाकर माता सोनमती बघेल की आंखें नम हो गई।
बता दें इसके पहले भी बीजापुर कोतवाली ने 8 वर्षों से बीजापुर की सड़क पर घूम रहे मानसिक विक्षिप्त जाहिर को उसके परिजनों से मिलाया था जिसमें जाहिर न बोल सकता था और ना ही सुन सकता था जाहिर को थाना कोतवाली बीजापुर से उसके निवास परपोडी थाना बेमेतरा में पहुंचाने में थाना प्रभारी बीजापुर चंद्रशेखर बारीक की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
The Aware News