**खेलकूद से होता है मानसिक व शारीरिक विकास- छविंद्र कर्मा**जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने किया ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रोत्साहित**बस्तर संभाग के 52 टीमों के खिलाड़ी दिखाएंगे व्हालीबाल व कब्बडी में दमखम*दंतेवाड़ा। ग्राम पंचायत बींजाम में संभाग स्तरीय शीतकालीन ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का ग्रामीण स्तर पर आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री छविंद्र कर्मा पहुंचे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री जवाहर सुराना व बींजाम सरपंच श्रीमती शांति नेताम थे। कार्यक्रम में पूर्व जंप अध्यक्ष ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है। इससे मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों में जोश बढ़ाते कहा कि बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने जिले का नाम रोशन करें।

इस संभाग स्तरीय इस तीन दिवसीय ग्रामीण महाकुम्भ में दंतेवाड़ा समेत कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, पड़ोसी जिला बीजापुर व सुकमा के अलावा बालोद, नवागांव व डोंगरगढ़ की 52 टीमों के खिलाड़ियों ने व्हालीबाल, कब्बडी में भरपूर दमखम दिखाएंगे। इस महाकुम्भ में बालोद, नवागांव व डोंगरगढ़ के खिलाड़ी पहली बार जिले में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान पूर्व सरपंच श्री महादेव नेताम, श्री केशव नेताम समेत ग्रामीण व खेलप्रेमी मौजूद थे।

The Aware News