बीजापुर @ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन मैदान में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली का शुुभारंम मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जमुना सकनी एवं कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम के द्वारा शुभारंभ किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जमुना सकनी, कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जमुना सकनी ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की एवं उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को सर्व प्रथम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने चाहिए क्योकि महिलाएं स्वस्थ रहेगी तभी स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। उहोंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मितानिनों से आग्रह करते हुए कहा कि गांव, मोहल्लें में जाकर गर्भवती महिलाओं और शिशुवती महिलाओ को कुपोषण के बारे में जानकारी देवें। कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम ने महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती पर उपस्थित जनसमूह को बधाई दी। उन्होंने महात्मा गांधी जी के जयंती पर स्वच्छता ही सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छ बीजापुर व स्वस्थ बीजापुर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री कुंजाम ने कहा कि आज एक एतिहासिक दिन होगा जो राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली का शुभारंभ हुआ इसके लिए भी लोगों को बधाई दी। कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूहो और स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को कुपोषण एवं एनिमिया से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करने एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को सफल बनाने की शपथ भी दिलाई। कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एनिमिया शारीरिक कमजोरी है। पौष्टिक भोजन के अभाव में बच्चों को कुपोषण व महिलाएं एनीमिया व कुपोषण से पीड़ित हो जाते है तो नियमित रूप से पौष्टिक भोजन लेने से एनिमिया व कुपोषण से मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने कहा कि कुपोषित लोगों को आगे लाना है, बीजापुर जिले में वर्तमान जनसख्या कुल 2 लाख 78 हजार है जिसमें 100 प्रतिशत में से 38 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार है एवं 50 प्रतिशत महिलाएं एनिमिया से पीडित है। ऐसे कुपोषित एवं एनिमिया से पीड़ित लोगों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए सभी लोगों से अपील की। कलेक्टर श्री कुंजाम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम हर परिस्थितियों में भी नदी नाले पार कर पीड़ित लोगों को आवश्यक उपचार के लिए तत्पर रहती है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर सभी लोगों को बधाई दी एवं उनके विचारों एवं आदर्शो के मार्ग में चलने को कहा। महात्मा गांधी एक ऐसे व्यक्तित्व वाले है जो उन्हें पूरे विश्व में जानते है। स्वच्छता के प्रति गाधी का विचार था जो आज पुरे भारत वर्ष में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावितया उददे ने महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान एवं हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बारे विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नरवा, गरूवा, घ्रुरूवा एवं बाडी योजनाओं ऐसे कई अनेकों कार्यक्रय किसानों के प्रति कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर किसान नही होते तो हम नहीं होते, किसानों के मेहनत से ही हम जीवित है। इसलिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल किसानो के प्रति काम कर रहे है। इस कार्यक्रम में एपीएल राशन कार्ड वितरण भी किया गया है। कार्यक्रम के पश्चात पौष्टिक भोजन शिशुवती महिलाओं व गर्भवती महिलाओं को कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियोें ने खिलाया। पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी के माध्यम से पौष्टिक भोजन के संबंध में जानकारी दी गई। स्वच्छता ही सेवा के तहत 15 दिनों से जिले में विभिन्न कार्यकम आयोजित किया गया है। स्वच्छता मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियों उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रंशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह दिया गया है। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भाग्यवती पुजारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री लालू राठौर, वनमण्डलाअधिकारी श्री डी के साहू, अतिरिक्त मुख्यकार्यपालप अधिकारी श्री उमेश पटेल, अनुविभागीय अधिकारी श्री हेमन्द भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर, जनप्रतिनिधि, आंगनबाडी कार्यकर्ता सहित स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती पर वृक्षारोपण वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अवसर पर निकाली गई रैली और ली शपथ

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती के अवसर परं जिला कार्यालय एवं जिला पंचायत कार्यालय में कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।जिला कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर कुल 150 वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत बीजापुर में मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई गई। वन्य जीव संरक्षण सप्ताह प्रतिवर्ष भारत में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जाता है। वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अवसर पर इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर वन मण्डल बीजापुर के समस्त वन रक्षक, वन परिक्षेत्र अधिकारी वन मण्डलाधिकारी संयुक्त रूप से जिले मंे वन मण्डल कार्यालय से जिला कार्यालय तक रैली निकाल कर वन्य जीवों के संरक्षण एवं पेड़ पौधों की सुरक्षा मंे पेड़ लगाओ वन्य जीव बचाओं के नारे के साथ जन-जन तक ये संदेश देने का कार्य किया एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने वन्य जीवों की प्रति सौहार्द्रयपूर्ण व्यवहार करने की शपथ ली।
समाचार क्रमाक /388

The Aware News