दन्तेवाड़ा@दन्तेवाड़ा जिले से फ़ूड टीम नकुलनार दबिश देने खाद्य पदार्थो की जांच करने पहुँची हुई थी। नकुलनार के माँ दंतेश्वरी होटल में खाद्य पदार्थों के निरीक्षण के लिए सुष्मित देवांगन पहुँचे।

जहाँ होटल पर निरीक्षण के दौरान जलेबी में इस्तेमाल करने वाला जलेबी रंग और कुछ सामान एक्सपायरी दिखाई दिया। जिसे विभाग ने जब्त कर बाहर फिंकवा दिया।

इसके बाद होटल में बनने वाली मिठाईयों में गुलाब जामुन, पेड़ा, बर्फी, लस्सी की जांच की गई। जिसमें विभाग ने जांच के लिये प्रयुक्त केमिकल लिक्विड जैसे ही मिलाया गुलाब जामुन और लस्सी पर मिलावट नज़र आई। जिसे सैम्पल लेकर सीलबंद कर जांच के लिए जप्त कर लिया गया।

इधर पूरी कार्यवाही में फ़ूड जांच अधिकारी सुष्मित देवांगन ने कहा कि जब्त सभी सैम्पल जांच के लिए भेजे जाएंगे। लगभग 10 से 15 दिनों में रिपोर्ट आएगी। तब ही मिलावट का सही पता चलेगा। पूरी कार्यवाही के दौरान होटल संचालक बावरिया जगदलपुर गये हुए थे। आपको बता दे कि खाद्यान्न पदार्थो में लगातार मिलावटी मिठाई होटलों में बिकने की शिकायत मिल रही थी। जिसको देखते ही आज यह कार्यवाही की गई है।

The Aware News