दन्तेवाड़ा@छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी अभियान के अन्तर्गत सम्भाग के शिक्षक 11 जून 2019 को आयुक्त बस्तर संभाग एवम सयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग को समस्याओं और मांगो के सम्बद्ध में एक ज्ञापन सौंपा।
संघ ने अपने मांग पत्र में 2 वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन, पदौन्नति से वंचित शिक्षकों को क्रमोन्नति, प्राचार्य और प्रधान पाठकों के साथ सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एल बी संवर्ग से समयबद्ध पदौन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, व्याख्याता और शिक्षक के वेतन अंतर अनुपात में सहायक शिक्षकों का वेतन निर्धारण तथा लंबित अनुकम्पा नियुक्ति पर टेट और डी. एड. की शर्तों को शिथिल करना मांगो को सम्मिलित कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौपने में संघठन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव,,,, प्रदेश महामंत्री वाजिद खान,,,, प्रदेश संघठन मंत्री कुलदीप सिंह चौहान,,,व चन्द्रकान्त सिंह,,,,दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला,,, बस्तर जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता,,,, कोंडागांव जिला अध्यक्ष ऋषिदेव सिंह,,,,, प्रमोद भदौरिया विजय गंजीर व बस्तर सम्भाग एवम जिलों के पदाधिकारी गण एवम सदस्य उपस्थित रहे।

The Aware News