दन्तेवाड़ा@ नक्सलियो के खिलाफ सघन सर्च ऑपरेशन और धरपकड़ अभियान के हिस्से में दन्तेवाड़ा पुलिस ने बारसूर थानाक्षेत्र के मंगनार इलाके 1 लाख के ईनामी नक्सली सन्नू नेताम (डीकेएमएस अध्यक्ष) सहित सुखधर (जनमिलिशिया सदस्य) को गिरफ्तार करने में सफलता का दावा प्रेसनोट जारी कर रही है।

गिरफ्तार नक्सलियो के पास से 4 डिब्बे फटाखे,1 लाल बैनर जिसमें नक्सली संगठन को मजबूत करने बात लिखा हुआ बरामद होने का दावा भी प्रेसनोट पर किया गया है।

सोशल मीडिया पर जारी पुलिस द्वारा प्रेसनोट पर यह भी दावा किया गया है। गिरफ्तार दोनों कथित नक्सली नक्सलियो के संगठन में लम्बे अर्से से जुड़कर नक्सलियो के लिए रशद,राशन के साथ ग्रामीणों की मीटिंग बैठने का काम करते रहे।

The Aware News