दन्तेवाड़ा-बारसूर: दंतेवाड़ा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बारसूर में तैनात सीआरपीएफ 195 बटालियन एक तरफ लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रही हैं वहीं दूसरी ओर आस-पास के ग्रामीणों के हित में सिविक एक्शन प्रोग्राम और मुफ्त चिकित्सा शिविर जैसे अभियान चलाकर अपना क्षेत्र में अहम योगदान दे रही है।साथ ही सरकार के भिन्न योजनाओं को अंदरूनी ग्रामों के ग्रामवासियों तक पहुचाने के लिए जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है।


इसी सामाजिक कार्यक्रम को आगे बढाते हुए195बटालियन के कमान्डेंट राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे सोमवार को जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के ब्लेड बैंक को195वाहिनी मुख्यालय बारसूर सातधार मे बुलाया और रक्तदान शिविर आयोजित किया।इस वक्त उपस्थित उप कमान्डेंट कुमार सौरभ, हेईलुन्ग नसारंगबे,तथा गोविंद सिंह नेगी सहायक कमान्डेंट के साथ लगभग50से अधिक जवानों ने रक्तदान किया।
इसी तरह से बटालियन के सभी कम्पनीयो के क्षेत्र में जैसे बडे़गुडरा,कटेकल्याण, मेटापाल,बारसूर पुसपाल,और बारसूर कैम्प तथा जिला अस्पताल दंतेवाड़ा, गीदम एवं बारसूर जैसे सार्वजनिक क्षेत्र में बैनर लगाकर जरूरत मंदो को समय से पहले खून दिलाने की अपील भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News